BlackBerry DTEK60 Launched जानें इसकी खूबियां


कनाडा की टेक्नोलॉजी कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना तीसरा एंड्रॉयड फोन मंगलवार को लॉन्च कर दिया। इसे ब्लैकबेरी डीटेक60 के नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने इसके बारे में दुनिया के सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन होने का दावा किया है। अच्छी बात यह है कि यह ऐप्पल के आईफोन 7 और गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन की तुलना में सस्ता है। इसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 33,500 रुपये) है।

गौर करने वाली बात है कि यह कंपनी द्वारा बनाया गया आखिरी स्मार्टफोन होगा। याद रहे कि ब्लैकबेरी ने पिछले महीने ही बताया था कि वह अब स्मार्टफोन निर्माण का काम खुद नहीं करेगी। अब वह सिर्फ सॉफ्टवेयर बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करेगी। नए हैंडसेट पर ब्लैकबेरी के सीओओ मार्टी बियर्ड ने कहा, "यह हमारा फोन है। इसकी ज़िम्मेदारी पूरी तरह से हमारी है।"

अब बात ब्लैकबेरी डीटेके60 एंड्रॉयड स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की। इसमें 5.5 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 534 पीपीआई है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 4 जीबी रैम के साथ आने वाले इस मेटल बॉडी फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर आप 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीडीएएफ और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी है और यह फास्ट चार्जिंग के लिए क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करती है।

इस फोन का डाइमेंशन 153.9x75.4x7 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमे वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, जीपीएस, जीपीआरएस/एज, 3जी और 4जी जैसे सपोर्ट हैं।


BlackBerry DTEK60 Launched जानें इसकी खूबियां BlackBerry DTEK60 Launched जानें इसकी खूबियां Reviewed by Unknown on 09:23:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.