जानिए ऑनलाइन पायरेसी के खतरे


Online Piracy शब्द तो अपने बहुत बार सुना होगा और अभी पिछले दिनों एक फिल्म उड़ता पंजाब के लीक हो जाने के बाद बहुत बड़ा विवाद भी हुआ था जिसे सेंसर बोर्ड तक तो सफाई देनी पर और नियमो में भी बदलाव करने पड़े और अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास के बाद भी ऑनलाइन होने वाली पायरेसी को पूरी तरह रोक पाना नाकाफी साबित हो रहा है तो चलिए जानते है कि असल में यह पायरेसी है क्या और इसके किसे और क्यों नुकसान होता है –

Online Piracy information in hindi

Piracy के बारे में अगर हम बात करें तो असल में जब कोई सॉफ्टवेर कम्पनी या मनोरंजन कम्पनी कुछ बनाती है जैसे कि फिल्मे या कोई सॉफ्टवेर या कोई भी प्रोडक्ट जो कंप्यूटर या मोबाइल या किसी भी डिजिटल नजरिये से किसी यूजर के काम आ सकता हो तो वह एक उत्पाद होता है जिसे बेचकर कोई कम्पनी मुनाफा कमाती है और ग्राहकों को सेवाएँ देती है | फिर चाहे वो फिल्मे हो या कोई सॉफ्टवेर या फिर कंप्यूटर में चलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम की सीडी | वह उस ब्रांड का या उस कम्पनी का कॉपीराइट मटेरियल होता है जिसका मालिकाना हक कम्पनी का होता है और उसका इस्तेमाल कम्पनी की शर्तो में बंधा होता है और साथ ही व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए होता है और आप उसे कॉपी करके आगे डिस्ट्रीब्यूट नहीं कर सकते है | आप उसे ऐसे ही कॉपी करके नहीं बेच सकते है |

लेकिन फिर भी मुनाफा कमाने के लिए कुछ लोग गैरकानूनी ढंग से किसी कॉपीराइट मटेरियल को कॉपी करते है और उसे सस्ते दामों पर या इन्टरनेट पर फ्री में उपलब्ध करवा देते है जिस से कम्पनी जिसका वह उत्पाद है उसे वित्तीय हानि होती है | यही फिल्मो के केस में भी होता है | सिनेमा घरों में फिल्मो में रिकॉर्डिंग करके जिसे हम “ सिनेमा प्रिंट “ कहते है या फिर किसी एनी ढंग से फिल्म की कॉपी को प्राप्त कर लिया जाता है और उसे गैरकानूनी ढंग से वितरित किया जाता है | यही वजह है कि एक फिल्म की बाजार में बिकने वाली कॉपी आपको सस्ते में मिल जाती है और ऑनलाइन पायरेसी के केस में उसे टोरेंट वेबसाइटस या दूसरी वेबसाइट पर लोगो को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करवा दिया जाता है जिसकी वजह से इंडस्ट्री को नुकसान होता है | म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ भी यही होता है और जब आप इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट पर जाकर बिना भुगतान किये कोई गाना डाउनलोड करते है तो भी आप online piracy के सिस्टम का ही एक  हिस्सा बन रहे होते है |

अगर थोड़े शब्दों में कहें तो “ किसी भी डिजिटल उत्पाद जैसे कि मूवी , सॉफ्टवेर , गाने आदि को गैरकानूनी ढंग से कॉपी करके इन्टरनेट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा देना ही online piracy कहलाता है | “ वैसे हर तरह की चीज में piracy होती है पर इन्टरनेट के इस शानदार युग में सबसे ज्यादा piracy मूवी , सॉफ्टवेर और म्यूजिक की होती है | इसलिए मेरा तो आपको यही सुझाव है कि कभी भी इन्टरनेट पर उपलब्ध किसी ऐसे सॉफ्टवेर , म्यूजिक या मूवी को डाउनलोड मत करिए जो गैरकानूनी ढंग से अपलोड की गयी हो क्योंकि ऐसा करके आप कलाकार या इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचा रहे होते है | मूवीज और म्यूजिक के लिए आप किसी मूवी स्ट्रीमिंग वेबसाइट या म्यूजिक स्ट्रीमिंग apps जैसे कि Wynk , Sawan , Gaana आदि का उपयोग कर सकते है जिनका सब्सक्रिप्शन ज्यादा महंगा नही होता और आपको अच्छी क्वालिटी में भी कंटेंट मिलता है |


जानिए ऑनलाइन पायरेसी के खतरे जानिए ऑनलाइन पायरेसी के खतरे Reviewed by Unknown on 07:16:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.