जिओ अब सिर्फ 1GB डेटा दे रही है फ्री, लेकिन इस तरीके से रोज ले सकते हैं 6GB


नई दिल्ली। रिलायंस जिओ का फ्री इंटरनेट डेटा और कॉलिंग देेने वाला वैलकम ऑफर 1 जनवरी 2017 से हैपी न्यू ईयर में बदल चुका है। हालांकि इस ऑफर में भी जिओ यूजर्स को फ्री इंटरनैट, रोमिंग और कॉलिंग दी जा रही है। लेकिन यह आॅफर वेलकम आॅफर से अलग है। इनमें रोज मिलने वाले फ्री इंटरनेट डेटा लिमिट को घटा कर 1 GB कर दिया गया है। वैलकम ऑफर में यूजर्स 1 दिन में 4 GB डेटा 4जी स्पीड के साथ ले रहे थे, लेकिन अब वैसी बात नहीं। ऐसे में जिओ यूजर्स में निराशा देखी जा रही है। लेकिन एक आप चाहें तो रोज मिलने फ्री 1 मिलने वाले 1जीबी 4जी डेटा के साथ ही 6 जीबी डेटा और अधिक ले सकते हैं।
इस तरह मिलेगा रोज 6जीबी डेटारिलायंस जिओ फ्री 1जीबी डेटा के साथ ही यदि आप 6जीबी डेटा अतिरिक्त लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 301 रुपए का अतिरिक्त पैक लेना होगा। जिओ इस ऑफर में आप रोज 6GB 4जीबी डेटा ले सकते हैं। इस अतिरिक्त पैक में आपको 6GB 4जी इंटरनेट डेटा रोज दिया जाएगा। इस पैक की सबसे खास बात ये है कि यह पैक उस समय एक्टिव होगा जब आपको रोज फ्री मिलने वाला 1GB 4जी डेटा खत्म हो जाएगा।
1जीबी के बाद 2जी स्पीड से आता है इंटरनेटआपको बता दें कि रिलायंस जिओ हैपी न्यू ईयर ऑफर में 31 मार्च तक यूजर्स को सिर्फ 1GB 4जी इंटरनेट से दिया जा रहा है। हालांकि इसके बाद भी इंटरनेट खत्म नहीं होता और अनलिमटिड रहता है लेकिन उसकी स्पीड 2G हो जाती है। ऐसे में इस फ्री ऑफर दौरान जिन यूजर्स को 4G स्पीड चाहिए वो जिओ द्वारा जारी किए गए इंटरनेट डेटा पैक अपनी सुविधानुसार ले सकते हैं। जिओ के इन पैक्स में 301 रुपए का 6जीबी डेटा वाला प्लान भी बेहतर विकल्प है।
जिओ का 51 रुपए वाला पैकजिओ के इस 51 रुपए वाले 4जी डेटा पैक का इस्तेमाल सभी जियो यूजर्स कर सकते हैं। इसमें यूजर को 1 GB 4जी इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है। हालांकि इस पैक की वैलिडिटी 1 दिन तक ही है। लेकिन इस पैक की सबसे खास ये है कि इसकी 1 दिन की वैलिडिटी का मतलब 24 घंटे है।
जिओ अब सिर्फ 1GB डेटा दे रही है फ्री, लेकिन इस तरीके से रोज ले सकते हैं 6GB जिओ अब सिर्फ 1GB डेटा दे रही है फ्री, लेकिन इस तरीके से रोज ले सकते हैं 6GB Reviewed by Unknown on 09:02:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.