FACEBOOK एंड्रॉयड पर आएगा 'स्लाइडशो' फ़ीचर, अब तस्वीरें कहेंगी कहानी
फेसबुक ने अपने 'मूमेंट्स' ऐप में स्लाइडशो फ़ीचर लॉन्च किया था लेकिन इसकी शुरुआत कंपनी ने जून में अपने आईओएस ऐप में की थी। हालांकि, यूज़र को ऐप में स्लाइड शो बनाने के लिए कोई विकल्प नहीं दिख रहा था। न्यूज़ फीड में दिख रहे किसी अन्य यूज़र द्वारा पोस्ट किए गए स्लाइड शो पर ही उन्हें 'ट्राई इट' करने का विकल्प दिख रहा था।
तस्वीरें व म्यूज़िक सेलेक्ट करने के बाद, सबसे ऊपर दांयें कोने पर क्लिक करन से स्लाइडशो बन जाता है। इसके बाद आप अपनी सुविधानुसार इसके समय को कम या ज्यादा कर सकते हैं। अगर आप अपने स्लाइडशो को एचडी मोड में चाहते हैं तो स्लाइडशो के सबसे ऊपर इसे ऑन करने के लिए एक टॉगल दिया गया है। यह फ़ीचर फेबुक के नए एचडी वीडियो अपलोडिंग का हिस्सा है। इस फ़ीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है और इसके जल्द ही बड़े स्तर पर जारी करने की उम्मीद है।
FACEBOOK एंड्रॉयड पर आएगा 'स्लाइडशो' फ़ीचर, अब तस्वीरें कहेंगी कहानी
Reviewed by Unknown
on
07:55:00
Rating:
Reviewed by Unknown
on
07:55:00
Rating:



No comments: