डेस्कटॉप से ज्यादा मोबाइल पर किया जा रहा है इंटरनेट का इस्तेमालः रिपोर्ट
वेब एनाटिक्स कंपनी स्टैटकाउंटर का दावा है कि इंटरनेट इस्तेमाल करने में मोबाइल और टैबलेट का हिस्सा 51.3 प्रतिशत जबकि डेस्कटॉप का हिस्सा 48.7 प्रतिशत रहा। यह आंकड़ा अक्टूबर में दुनियाभर का है। इसके अलावा कंपनी ने एक ग्राफ भी साझा किया जिससे पता चलता है कि डेस्कटॉप पर इंटरनेट इस्तेमाल में लगातार गिरावट आई है जबकि 2009 से मोबाइल फोन पर वेब ब्राउज़िंग में लगातार बढ़त देखी गई है।
हालांकि मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने का आंकड़ा ज्यादा है लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन में डेस्कटॉप अभी भी अव्वल है। अमेरिका में मोबाइल और टैबलेट पर 42 प्रतिशत इंटरनेट इस्तेमाल के मुताबले डेस्कटॉप पर अभी भी 58 प्रतिशत इंटरनेट इस्तेमाल किया गया। वहीं ब्रिटेन में इंटरनेट इस्तेमाल करने में डेस्कटॉप की हिस्सेदारी 56 प्रतिशत है जबकि मोबाइल और टैबलेट की हिस्सेदारी 44.4 प्रतिशत। भारत जैसे देशों में जहां जनसंख्या ज्यादा है लोग मोबाइल के जरिए ही ऑनलाइन हो सकते हैं और इसलिए इंटरनेट की सबसे ज्यादा खपत मोबाइल व टैबलेट के जरिए हो रही है।
स्टैट काउंटर के सीईओ ने बताया, ''छोटे व्यापारियों, ट्रेडर और पेशेवरों के लिए यह जागने की घड़ी है ताकि वे अपनी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली बना सकें। कई पुरानी वेबसाइट अभी भी मोबाइल के योग्य नहीं हैं।''
इसके अलावा उन्होंने मोबाइल की जरूरत के बारे में बताया कि गूगल ने सर्च रिज़ल्ट में भी मोबाइल फ्रेंडली साइट दिखाना शुरू कर दिया है। गूगल ने हाल ही में आने वाले समय में सर्च रिज़ल्ट के लिए प्राइमरी मोबाइल इंडेक्स बनाने की घोषणा की थी। डेस्कटॉप इंजन भी चलता रहेगा लेकिन मोबाइल इंडेक्स को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी और इसे समय-समय पर अपडेट भी किया जाता रहेगा।
डेस्कटॉप से ज्यादा मोबाइल पर किया जा रहा है इंटरनेट का इस्तेमालः रिपोर्ट
Reviewed by Unknown
on
07:18:00
Rating:
Reviewed by Unknown
on
07:18:00
Rating:


No comments: