Gionee P7 Max Launched in India मैक्स में है 3 जीबी रैम, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन


जियोनी ने अपनी नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन पी7 मैक्स भारत में लॉन्च कर दिया है। पी7 मैक्स की कीमत 13,999 रुपये है। जियोनी का यह स्मार्टफोन सोमवार से देशभर के रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन गोल्ड व ग्रे-ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा।

बता दें कि इसी महीने पी7 मैक्स को नेपाल में लॉन्च किया गया था। जियोनी पी7 मैक्स में 5.5 इंच (720 x 1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 400 पीपीआई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6595 ऑक्टा-कोर डिस्प्ले है। ग्राफिक्स के लिए जी6200 जीपीयू दिया गया है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की एमिगो यूआई 3.2 स्किन दी गई है। फोन को पावर देने का काम करेगी 3100 एमएएच की बैटरी। इस फोन का डाइमेंशन 154 x 76.8 x 8.8 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है। यह फोन डुअल माइक्रो सिम और डुअल स्टैंडबाय के साथ आता है।

बात करें कैमरे की तो जियोनी पी7 मैक्स में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी के शौकीनों के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।


Gionee P7 Max Launched in India मैक्स में है 3 जीबी रैम, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन Gionee P7 Max Launched in India मैक्स में है 3 जीबी रैम, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन Reviewed by Unknown on 06:44:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.