सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद आ रही है Battery Drain की दिक्कत, ये टिप्स आएंगे काम


स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना काफी अहम होता है। इससे फोन में आ रही छोटी-छोटी परेशानियों से निजात मिल जाती है।

नई दिल्ली। स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना काफी अहम होता है। इससे फोन में आ रही छोटी-छोटी परेशानियों से निजात मिल जाती है। लेकिन जरा सोचिए, अगर फोन का सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के बाद आपके फोन में ज्यादा दिक्कतें आने लग जाएं तो, ऐसे में आप क्या करेंगे? कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद फोन की बैटरी ज्यादा खर्च होने लगती है। ऐसे में यूजर्स या तो फोन को स्विच ऑफ कर ओपन करते हैं, या फिर फोन को सर्विस सेंटर पर ले जाते हैं। ऐसे में हम आपको आज कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप इस परेशानी को चुटकियों में ठीक कर सकते हैं।

1- फोन में मौजूद सभी एप्स को अपडेट करें:

फोन में मौजूद सभी एप्स को अपडेट करें, अगर उपलब्ध हों तो। इससे एप्स में आए हुए बग्स फिक्स हो जाते हैं।

2- लॉक स्क्रीन पर विजेट्स को करें लॉक:

फोन की लॉक स्क्रीन पर अगर आपने कोई विजेट सेट कर रखें हैं तो उन्हें कम कर दें। यह लगातार काम करते रहते हैं। जिसके चलते फोन की बैटरी कम होने लगती है।

3- फोन को करें रिस्टार्ट:

यह सबसे कारगर तरीका है। एक बार फोन को स्विच ऑफ कर रिस्टार्ट करके देख लें। कभी-कभी कुछ ऐसी दिक्कत भी आती हैं, जो फोन को रिस्टार्ट करने से ठीक हो जाती है।

4- बैकग्राउंड एप्स को बंद कर दें:

फोन में काम कर रही बैकग्राउंड एप्स को बंद कर दें। अगर एप्स अपडेट नहीं हैं और उनमें कोई बग है तो भी यह दिक्कत आ सकती है।

5- लोकेशन को कर दें ऑफ:

लोकेशन को हमेशा ऑफ करके रखें। जब कोई एप इस्तेमाल करें, तब ही लोकेशन ऑन करें। इससे फोन की बैटरी पर असर पड़ता है। लोकेशन ऑन रहने से फोन की बैटरी कम होती है।

6- फोन को लो पावर मोड पर रखें:

अगर फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है, तो फोन का लो पावर मोड ऑन कर दें।



सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद आ रही है Battery Drain की दिक्कत, ये टिप्स आएंगे काम सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद आ रही है Battery Drain की दिक्कत, ये टिप्स आएंगे काम Reviewed by Unknown on 07:58:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.