MWC 2017: 26 फरवरी को लॉन्च होगा मोटोरोला का मोटो G5 और मोटो G5 प्लस स्मार्टफोन!



नई दिल्लीः नोकिया और हुआवे के बाद मोटोरोला ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए इवेंट का ऐलान कर दिया है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान 2017 26 फरवरी को कंपनी का इंवेंट होगा. इस इनवाइट में डिवाइस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में मोटो G5 और मोटो G5 प्लस लॉन्च कर सकती है.
इस अपकमिंग डिवाइस को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिसके मुताबिक मोटो G5 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन होगी साथ 1080 पिक्सल की रिजॉल्यूशन हो सकती है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 और 4 जीबी रैम हो सकती है. खबर है कि मोटो G5 प्लस 32जीबी और 16 जीबी मॉडल में आएंगे.
फोटोग्राफी फ्रंट को लेकर खबर है कि इस नए मोटो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा वहीं 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. इस फोन में 3,080mAh की बैटरी हो सकती है साथ ही एँड्रॉयड नॉगट ओएस हो सकता है.
इसके साथ ही मोटो G5 भी लॉन्च हो सकता है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. इसके 16 जीबी मॉडल डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया. आपको बता दें कि पिछले साल ही कंपनी मोटो G4 और G4 प्लस लॉन्च किया था. नया डिवाइस इसका सक्सेसर डिवाइस होगा.
MWC 2017: 26 फरवरी को लॉन्च होगा मोटोरोला का मोटो G5 और मोटो G5 प्लस स्मार्टफोन! MWC 2017: 26 फरवरी को लॉन्च होगा मोटोरोला का मोटो G5 और मोटो G5 प्लस स्मार्टफोन! Reviewed by Unknown on 09:02:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.